PEANUT CHUTNEY WITH DOSA (बिना घंटो की मेहनत,पोहा का ऐसा नया नाश्ता एकबार खालिए तो पेट भरेगा,मन कहे बस खाते हीजाए nasta recipe)
PEANUT CHUTNEY WITH DOSA (बिना घंटो की मेहनत,पोहा का ऐसा नया नाश्ता एकबार खालिए तो पेट भरेगा,मन कहे बस खाते हीजाए nasta recipe) सुबह के नाश्ते की बहुत ही नयी और मजेदार रेसिपी,अक्सर नाश्ता बनाने के लिए डाल, चावल भिगोना,पीसना पड़ता है, लेकिन इस stuffed dosa को बनाने में कोई मेहनत नही करनी है, सिर्फ 5minute मे बन जायेगी ,बिल्कुल होटल जैसे, इसके साथ ही बनाएंगे नयी तरह की चटनी जो आपने पहले कभी नहीं बनाई होगी बहुत लाजवाब बनती हैं। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ बहुत ही हैल्थि भी है, जिसे खाने के पेट भरेगा,मन नही, रोज बनाना चाहेंगे आप और इस नई रेसिपी को मजेदार तरीके के साथ बनायेंगे, अगर लॉकडॉन मे चीजे नही है आपके पास तो भी आप इस रेसिपी को बना सकते है। त्योहारो मे , पार्टियों में भी इस नई रेसिपी को बनाया जा सकता हैं, और देखियेगा जो भी खायेगा वो आपकी तारीफ करते रह जायेंगे। बच्चे तो खास तौर पे इसे पसंद करेंगे, इस रेसिपी को खाने का और परोसने का तरीका भी मैंने इस वीडियो मे बताया है, जरूर देखे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर जरूर कीजिये।पोहा सूजी नास्ता | रवा का दोसां | stuffed dosa | पो...